Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरYouth Protest Against Alleged JSSC Exam Fraud in Jharkhand

भाजयुमो ने सीजीएल परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला

फोटो ट्रैक पर है जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 26 Sep 2024 11:21 PM
share Share

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से आयोजित सीजीएल परीक्षा में कथित तौर पर धांधली के विरोध में गुरुवार को भाजयुमो जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला। सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। आक्रोशित युवाओं ने साकची जिला भाजपा कार्यालय से जुबली पार्क गोलचक्कर तक आक्रोश मार्च निकाला और हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान परीक्षा में विद्यार्थियों के साथ धोखेबाजी का आरोप लगा विरोध जताया। कहा कि पूरे राज्य में सुनियोजित तरीके से इंटरनेट बंद कर जेएसएससी की परीक्षा में गड़बड़ी की गई, जिसके कारण योग्य छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।

आक्रोश मार्च में शामिल भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र इस मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच नहीं कराई गई और दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन और उग्र एवं बड़ा रूप लेगा। वहीं, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि रांची, धनबाद समेत कई अन्य परीक्षा केंद्रों में बाहर के अभ्यर्थियों को पहले ही उत्तर पुस्तिका मिल गई थी। कई केंद्रों पर प्रश्न पत्र के सील खुले हुए मिले। यूपीएससी, जेपीएससी जैसी परीक्षाओं में इंटरनेट बंद नहीं किया गया, लेकिन सीजीएल जैसी परीक्षा में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें