वाईएमसीए के शिविर में युवकों ने सीखा कामयाबी का रास्ता
वाईएमसीए जमशेदपुर द्वारा सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित एक दिवसीय युवा नेतृत्व शिविर में 30 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। सत्र में सार्वजनिक भाषण, समूह गतिशीलता और प्रस्तुतियों पर चर्चा की गई।...
सेंटर फॉर एक्सीलेंस में सोमवार को वाईएमसीए जमशेदपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय युवा नेतृत्व शिविर में 30 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र में सार्वजनिक भाषण, समूह गतिशीलता और प्रस्तुतियों पर चर्चा की गई। इसका विषय था हम होंगे कामयाब। वाईएमसीए दिल्ली की पूर्व कार्यकारी सचिव राष्ट्रीय परिषद उदिप्ता फुल्टन ने सत्र का नेतृत्व किया तथा कार्यक्रम का संचालन वाईएमसीए जमशेदपुर के अध्यक्ष माइकल मधु और बोर्ड सदस्य रौनक दास के नेतृत्व में किया गया। प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। प्रतिभागियों ने कहा कि लोगों के कौशल को निखारने के लिए इस तरह के और शिविरों की आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।