जीवन ईसीजी ग्राफ की तरह, उतार-चढ़ाव से घबराना नहीं है : मोहन
विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर मुस्कान संस्था द्वारा शिक्षा निकेतन स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। टाटा मोटर्स के एचआर हेड मोहन गंटा ने छात्रों को तनाव से निपटने और सफलता पाने के टिप्स दिए।...
विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर शहर की तनाव निवारण सामाजिक संस्था मुस्कान की ओर से मंगलवार को टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सातवीं से 12वीं तक के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के एचआर हेड मोहन गंटा ने छात्रों को पढ़ाई के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच कैसे सफलता पाई जाए, इसकी जानकारी दी। कहा, यह जीवन एक ईसीजी ग्राफ की तरह है, जिसमें उतार-चढ़ाव के बीच सफलता हासिल करना होता है। विशिष्ट अतिथि टाटा कमिंस के प्लांट हेड रामफल नेहरा ने छात्रों को कई उदाहरण देते हुए सफलता के टिप्स दिए। वहीं, मुख्य वक्ता टाटा मोटर्स अस्पताल के सीनियर मनोचिकित्सक अर्नब भट्टाचार्य ने तनाव कम करने तथा खुदकुशी की प्रवृत्ति को कम से कम करने की जानकारी दी। खाने, पढ़ने, सोने, घूमने समेत सोशल मीडिया के कैसे इस्तेमाल करते हुए तनाव कम करें, इसके बारे में बताया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के महासचिव काउंसलर बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि मुस्कान ने 2013 से अबतक 44 लोगों की जान बचाई है। मुस्कान द्वारा निःशुल्क काउंसिलिंग की जाती है, जो पूरी तरह गोपनीय होती है। लोग मुस्कान संस्था के 24 घंटे खुले रहने वाले हेल्पलाइन नंबर 8092867918 पर अपनी समस्या बताकर तनाव मुक्त हो सकते हैं। संचालन मुस्कान के लक्ष्मण प्रसाद एवं स्कूल की छात्रा जसप्रीत कौर ने किया। इस मौके पर टाटा मोटर्स के एडमिन हेड वीएन सिंह, स्कूल की प्राचार्य सुमिता दे, काउंसलर चंदेश्वर खां, मुस्कान के संरक्षक पप्पू सिंह, अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा, संजय प्रसाद, कौशलेश तिवारी, राजेश पांडेय, दुलालचंद पति, श्याम सुंदर पांडेय, अनिल गिरी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।