'संकुल स्तरीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया
जमशेदपुर में प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 'संकुल स्तरीय विषय प्रमुख एवं सह प्रमुख आचार्य कार्यशाला' का आयोजन किया गया। इसमें 52 आचार्य उपस्थित रहे, जिन्होंने नई तकनीकियों को समझने और...

जमशेदपुर। रविवार को प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में 'संकुल स्तरीय विषय प्रमुख एवं सह प्रमुख आचार्य कार्यशाला' का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ संकुल संयोजक एवं विद्या विकास समिति, झारखंड के प्रांतीय आमंत्रित सदस्य अरविंद कुमार सिंह, जिला पार्षद बागबेड़ा क्षेत्र एवं स.शि.वि.म.बागबेडा विद्यालय के सचिव डॉ. कविता परमार और आमंत्रित अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पूरे सत्र में भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु पाठ्य विषयों में और शिक्षा क्षेत्र में नयी तकनीकियों को समझना एवं उसे कार्यान्वित करने के लिए योजना बनाना। इस कार्यशाला में संकुल के ग्यारह विद्यालयों के 26 विषयों के विषय प्रमुख एवं सह प्रमुख कुल 52 आचार्य उपस्थित रहे। अरविंद कुमार सिंह ने आचार्यों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला आचार्यों को अपने आप में निखारने हेतु मंच प्रदान करता है एवं पुरानी योजनाओं के कमियों को दूर कर नये योजना का कार्यान्वयन करने के लिये दृढ़ इच्छाशक्ति प्रदान करता है। डॉ. कविता परमार ने भी आचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आपस में मिलकर सभी विषयों के नयी तकनीकी को आपस में समझना और उसकी योजनाबद्ध तरीके से भैया-बहनों के पठन-पाठन के स्तर में सुधार करने के लिए कार्यान्वयन करना चाहिए। कार्यशाला का संचालन करते हुए संकुल प्रमुख रंजय कुमार राय ने बताया कि विद्या भारती पॉंच अधारभूत विषय -(शारीरिक, योग, संगीत, संस्कृत, नैतिक एवं आध्यात्मिक) के साथ कुल 26 विषयों के क्रियान्वयन हेतु योजना बनाई जाएगी जो चार सत्रों में संपूर्ण किया गया और साथ ही अतिथियों का परिचय करवाया।आगंतुक अतिथियों में शास्त्री नगर, कदमा के अध्यक्ष श्याम किशोर शर्मा, सचिव अरूण कुमार सिंह, प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार राय, हेसल के प्रधानाचार्य सुमन बेसरा, कोवाली के प्रधानाचार्या सविता महतो, हरिणा के प्रधानाचार्या गुरूवारी सरदार एवं बर्मामांइस विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण मुरारी और स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष भोला कुमार मंडल, सचिव अरविंद कुमार पाण्डेय, एवं समिति सदस्य अजय प्रजापति जी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य अभिलाष गिरि के निर्देशन में एवं रिया मित्रा दीदी जी की प्रमुखता में सभी आचार्य-दीदी जी के सहयोग से कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।