एस्बेस्टस चढ़ाने में गिरकर मजदूर की मौत
डिमना रोड स्थित रेगुलर इंजीनियरिंग कंपनी में शुक्रवार को एस्बेस्टस की शीट चढ़ाते समय 30 फुट ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। सोनारी कुम्हारपाड़ा निवासी 37 वर्षीय अशोक लोधी का पैर एस्बेस्टस चढ़ाते...
डिमना रोड स्थित रेगुलर इंजीनियरिंग कंपनी में शुक्रवार को एस्बेस्टस की शीट चढ़ाते समय 30 फुट ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। सोनारी कुम्हारपाड़ा निवासी 37 वर्षीय अशोक लोधी का पैर एस्बेस्टस चढ़ाते समय फिसल गया और वह नीचे गिर गया। उसके सिर से काफी ब्लीडिंग होने लगी, वहां मौजूद अन्य साथियों ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने बताया कि सिर से काफी खून बह गया था। कंपनी में पेंटिंग करने वाले फूलचंद ने बताया कि तीन दिनों से कंपनी में पेंटिंग हो रही थी। शुक्रवार को सोनारी से उसे एस्बेस्टस चढ़ाने के लिए बुलाया गया था। अशोक लोधी पाइपलाइन का काम करता था। वह वह अपनी बहन के घर रहता था। उसकी शादी भी नहीं हुई थी। मौत की सूचना के बाद परिवार के लोगों का अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल था। बाद में एमजीएम में कंपनी के संचालक तथा अन्य कर्मचारी पहुंचे। सभी ने बताया कि अशोक ने काम करते समय सेफ्टी बेल्ट नहीं पहना था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।