बागबेड़ा की महिला आदित्यपुर में ट्रेन की चपेट में आकर जख्मी
जमशेदपुर के बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी की निवासी संगीता मुखी आदित्यपुर स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे उनके पांव का अगला हिस्सा कट गया। उन्हें एमजीएम अस्पताल भेजा गया। उनके पुत्र ने बताया कि मां...

जमशेदपुर। बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी निवासी संगीता मुखी आदित्यपुर स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर बुधवार सुबह जख्मी हो गई उसके पांव का अगला हिस्सा कट गया है। जख्मी महिला को रेल कर्मचारियों ने आरपीएफ की मदद से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा है।महिला के पुत्र ने बताया कि मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है वह कभी भी घर से निकल जाती है बुधवार सुबह सो कर उठने पर मां को घर में नहीं पकड़ सभी परेशान थे। इसी दौरान मां के आदित्यपुर स्टेशन पर जख्मी होने की सूचना मिली। इधर, टाटानगर रेल पुलिस महिला के होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि पूछताछ कर सच्चाई जान सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।