वन्यजीव सप्ताह समारोह के चौथे दिन जू में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
टाटा जू में वन्यजीव सप्ताह के चौथे दिन स्कूली बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। त्रिशा शर्मा ने मकाऊ के रूप में नर्सरी में जीत हासिल की, जबकि दिव्या महतो ने कैटरपिलर के रूप में अपर...
टाटा जू में वन्यजीव सप्ताह के चौथे दिन शनिवार को स्कूली बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें त्रिशा शर्मा ने मकाऊ के रूप में सजकर कैटेगरी (नर्सरी और लोअर केजी) में विजेता का पुरस्कार जीता, जबकि दिव्या महतो ने कैटरपिलर के रूप में कैटेगरी (अपर केजी और कक्षा 1) में जीत हासिल की। ये बच्चे क्रमशः मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल और केरला पब्लिक स्कूल, गम्हरिया से थे। कार्यक्रम का मूल्यांकन सोनिया भाटिया, मीता घोष, सत्यजीत सिंह और डॉ. सीमा रानी ने किया। वन्यजीव सप्ताह का समापन रविवार को होगा। नर्सरी और एलकेजी श्रेणी में मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की त्रिशा शर्मा प्रथम, अनईजा खान द्वितीय तथा केरला पब्लिक स्कूल, गम्हरिया की दिवित सारंगी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। यूकेजी और कक्षा 1 में केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया की दिव्या महतो प्रथम, केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया की शानवी पांडेय द्वितीय तथा मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की आरवी मल्लिक को तीसरा स्थान मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।