Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsWild Bear Attack Claims Life of 50-Year-Old in Kumaradungi Jharkhand

जंगली भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत

चाईबासा के कुमारडूंगी के उलीहातू गांव में एक जंगली भालू के हमले में 50 वर्षीय रेसो हेंब्रम की मौत हो गई। शुक्रवार को बागान में काम करते समय भालू ने उन पर हमला किया। गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 22 Feb 2025 12:20 PM
share Share
Follow Us on
जंगली भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत

चाईबासा। जंगली भालू के हमले से कुमारडूंगी के उलीहातू गांव निवासी 50 वर्षीय रेसो हेंब्रम की मौत हो गई ‌। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह में मृतक अपने बागान गया था। इसी दौरान एक जंगली भालू उस पर पीछे से हमला कर दिया , जिससे वह गंभीर रूप से गंभीर रूप से उसे जख्मी हो गया। घटनास्थल सुनसान रहने से दोपहर तक पड़ा रहा।दोपहर में बैल चला रहे बच्चों की नजर जब उस पर पड़ी तै बैल चरवाहों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया। सूचना पाते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और उसे घटना स्थल से उठाकर घर ला रहे थे। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद कुमारडूंगी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस शव को अपने कब्जे कर थाना ले गयी।रात हो जाने के कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए शनिवार को सदर अस्पताल लाई। परिजनों ने बताया कि मृतक शुक्रवार को सुबह अपना बगान में काम करने गया था,उसी दौरान एक जंगली भालू हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना पाते ही वन विभाग के पदाधिकारी आए और मुआवजा के रूप में 10 हजार रूपए दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें