Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsWater Overflow Action in Jugsalai Municipal Council Warns Residents

जुगसलाई में पानी बर्बाद करने पर लगेगा जुर्माना

जुगसलाई नगर परिषद ने अपार्टमेंट और मकानों की छत की टंकी से पानी ओवरफ्लो होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। नगर परिषद की टीम क्षेत्र का निरीक्षण करेगी, और यदि पानी नाली में बहता है, तो मकान मालिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 1 Jan 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on

जुगसलाई में अपार्टमेंट या मकानों की छत की टंकी से पानी ओवरफ्लो होने पर कार्रवाई होगी। नोटिस जारी कर नगर परिषद के निवासियों को यह चेतावनी दी है, ताकि फिल्टर पानी की बर्बादी रोकी जा सके। बताया जाता है कि पानी सप्लाई के समय नगर परिषद के कर्मचारी टीम बनाकर क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। इससे टंकी से पानी बहकर नाली में जाते दिखेगा तो उक्त मकान के मालिक पर नगरपालिका एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। जुर्माना भी वसूला जा सकता है। नगर परिषद के अनुसार, लोगों की लापरवाही से जितना फिल्टर पानी बेकार बह जाता है उतने से नगर परिषद क्षेत्र की बस्तियों के हजारों लोगों की प्यास बुझ सकती है। इससे पूर्व जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में आरओ प्लांट लगाने या फिर जलापूर्ति सेवा मुहैया कराने वालों के लिए लाइसेंस अनिवार्य किया गया था। झारखंड में भूजल संरक्षण व जल संसाधन प्रबंधन के प्रावधानों को जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में सख्ती से लागू कराने का अभियान शुरू है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें