Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsWater connection will not be cut for those who do not pay bills in Mango

मानगो में बिल नहीं देने वालों का पानी कनेक्शन कटेगा

जमशेदपुर वरीय संवाददाता मानगो नगर निगम क्षेत्र में जो लोग होल्डिंग टैक्स और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 14 March 2021 03:24 AM
share Share
Follow Us on

जमशेदपुर वरीय संवाददाता

मानगो नगर निगम क्षेत्र में जो लोग होल्डिंग टैक्स और पानी का बिल जमा नहीं करेंगे उनके पानी का कनेक्शन काटा जाएगा। इसके लिए पहले चरण में जगह- जगह शिविर लगाया जा रहा है ताकि लोग अपने बिलों का भुगतान कर सकें। इसे लेकर मानगो नगर निगम के डिमना, ओल्ड एवं न्यू पुरुलिया रोड, आजाद नगर व अन्य क्षेत्रों में एलान कर लोगों को जानकारी दी गयी। इसे लेकर रविवार को 4 जगहों में कैंप लगाया जा रहा है जिसमें ब्लू बेल्स स्कूल के पास, सहारा सिटी, मानगो नगर निगम और संकोसाई रोड नंबर 4 में। कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि होल्डिंग टैक्स का भुगतान और पानी के बकाया बिल का भुगतान ससमय नहीं करने वाले लोगों के लिए ही यह शिविर है। ऐसा ना हो कि कनेक्शन कटने के बाद उन्हें परेशानी का सामना करना पड़े। उन्होंने नगर प्रबंधक राहुल कुमार व कार्यरत एजेंसी से होल्डिंग टैक्स व पानी से संबंधित प्राप्त राजस्व का विवरण प्रतिदिन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि डिफॉल्टरो पर कार्रवाई की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें