परिषद ने चलाया पहले मतदान फिर जलपान अभियान
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने लौहनगरी में मतदान जागरूकता अभियान चलाया। पूर्व सैनिकों की टोली ने 13 नवंबर को सभी से वोट डालने के लिए प्रेरित किया। जुबली पार्क और अन्य क्षेत्रों में पर्चे बांटकर...
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सेदार बनने एवं अपने लिए एक सुलभ नेतृत्वकर्ता का चयन करने के लिए लौहनगरी की जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान जागरूकता अभियान चला रही है। अभियान के तहत पूर्व सैनिकों की एक टोली बनाई गई है, जो शहर के विभिन्न मंडलों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए सभी को 13 नवंबर को घरों से निकलकर वोट करने का आह्वान करने में लगी है। एक सप्ताह से चले आ रहे इस अभियान के तहत जुबली पार्क, गोविंदपुर, बारीडीह, सिदगोड़ा, एग्रिको, बागबेड़ा, टेल्को एवं कदमा के पार्कों, दुकानों और चौराहों पर पर्चे बांटकर सभी से मतदान का आग्रह किया जा रहा है। जुबली पार्क में मौजूद माता-पिता, मॉर्निंग वॉकर्स और बुजुर्गों से टोली ने मतदान में भागीदारी करने की अपील की। इस अभियान का नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष विनय यादव एवं जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह ने किया। मौके पर इस लोकतंत्र के त्योहार में सम्मानित होने एवं अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देने की अपील की गई। अभियान में वरुण कुमार, पवन कुमार, अनिल कुमार सिंह, सुखविंदर सिंह, गौतम लाल, अवधेश कुमार, अमित कुमार, विनय कुमार यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार मिश्रा, नीरज कुमार सिंह सहित अन्य पूर्व सैनिक शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।