Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरVoting Awareness Campaign by Ex-Servicemen in Jamshedpur

परिषद ने चलाया पहले मतदान फिर जलपान अभियान

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने लौहनगरी में मतदान जागरूकता अभियान चलाया। पूर्व सैनिकों की टोली ने 13 नवंबर को सभी से वोट डालने के लिए प्रेरित किया। जुबली पार्क और अन्य क्षेत्रों में पर्चे बांटकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 11 Nov 2024 05:23 PM
share Share

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सेदार बनने एवं अपने लिए एक सुलभ नेतृत्वकर्ता का चयन करने के लिए लौहनगरी की जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान जागरूकता अभियान चला रही है। अभियान के तहत पूर्व सैनिकों की एक टोली बनाई गई है, जो शहर के विभिन्न मंडलों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए सभी को 13 नवंबर को घरों से निकलकर वोट करने का आह्वान करने में लगी है। एक सप्ताह से चले आ रहे इस अभियान के तहत जुबली पार्क, गोविंदपुर, बारीडीह, सिदगोड़ा, एग्रिको, बागबेड़ा, टेल्को एवं कदमा के पार्कों, दुकानों और चौराहों पर पर्चे बांटकर सभी से मतदान का आग्रह किया जा रहा है। जुबली पार्क में मौजूद माता-पिता, मॉर्निंग वॉकर्स और बुजुर्गों से टोली ने मतदान में भागीदारी करने की अपील की। इस अभियान का नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष विनय यादव एवं जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह ने किया। मौके पर इस लोकतंत्र के त्योहार में सम्मानित होने एवं अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देने की अपील की गई। अभियान में वरुण कुमार, पवन कुमार, अनिल कुमार सिंह, सुखविंदर सिंह, गौतम लाल, अवधेश कुमार, अमित कुमार, विनय कुमार यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार मिश्रा, नीरज कुमार सिंह सहित अन्य पूर्व सैनिक शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें