Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरVoter Awareness Program in Kolhan Officials Promote Participation Ahead of Elections

कमिश्नर और दो डीआईजी ने मोबाइल व वाहन स्टीकर किया लॉन्च

कोल्हान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें आयुक्त हरि कुमार केशरी और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। 13 नवंबर को अधिकतम मतदाता मतदान के लिए प्रेरित किया गया। जागरूकता रथ को हरी झंडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 21 Oct 2024 05:34 PM
share Share

कोल्हान के आयुक्त हरि कुमार केशरी और डीआईजी मनोज रतन चोथे, सीआरपीएफ के डीआईजी पूरन सिंह के साथ पूर्वी सिंहभूम में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में रविवार को शामिल हुए। समाहरणालय परिसर में जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग की ओर से तरह-तरह की गतिविधियां आयोजित की गईं। इस दौरान 13 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता वोट डालने बूथों पर पहुंचें और लोकतंत्र की मजबूती में सक्रिय भागीदारी हो, इसके लिए आमलोगों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में पड़ोसी राज्यों ओडिशा के सुंदरगढ़, मयूरभंज, क्योंझर, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, पश्चिम मेदनीपुर और झारग्राम जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग की ओर से तैयार मोबाइल व वाहन स्टीकर को लांच किया गया। साथ ही समाहरणालय परिसर में बनाई गई आकर्षक रंगोली एवं सेल्फी प्वाइंट में पदाधिकारियों ने तस्वीर खिंचवाई। वहीं, हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर तथा गुब्बारे उड़ाकर मतदान का संदेश दिया। मौके पर कमिश्नर एवं डीआईजी के साथ सीआरपीएफ डीआईजी ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ जिले के गांवों, पंचायतों, प्रखंड, बाजार-हाट व सुदूरवर्ती गांव सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक करेगा। मौके पर स्वीप कोषांग के नोडल सह उपनगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो, जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी, जेएसएलपीएस के डीपीएम सुजीत बारी समेत स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें