ग्वालियर में विवेक विद्यालय की टीम ने जीते 4 अवॉर्ड
छोटागोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की टीम जेनिथ एवं मैथकॉन ने ग्वालियर में आयोजित 38वें नेशनल कन्वेंशन में चार गोल्ड अवार्ड जीते। जेनिथ टीम ने केस स्टडी प्रेजेंटेशन, काव्य रचना और मॉडल प्रतियोगिता में...
छोटागोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की टीम जेनिथ एवं मैथकॉन ने क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया, ग्वालियर चैप्टर की ओर से आयोजित 38वें नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट प्रतियोगिता में चार गोल्ड अवार्ड जीते। टीम जेनिथ की छात्राओं तथा शिक्षिकाओं ने इन्वेस्टिंग इन पीपल बिल्डिंग ए बेटर फ्यूचर टॉपिक पर केस स्टडी प्रेजेंटेशन में एक्सीलेंस अवार्ड, काव्य रचना तथा मॉडल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड जीते। मैथकॉन टीम ने भी केस स्टडी में पार एक्सीलेंस अवार्ड जीता। प्रतियोगिता में जेनिथ टीम की छात्राएं कक्षा ग्यारहवीं की मेनका राज तथा सलोनी झा, कक्षा नौवीं की रिया शर्मा तथा प्राची सिंह एवं कक्षा आठवीं की तृप्ति मिश्रा के साथ शिक्षिका आई विद्या तथा लक्ष्मी मुखी ने गोल्ड अवार्ड जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया। मैथकॉन टीम की सदस्या प्रियंका सिंह, मुनमुन चौधरी, प्रियंका गोप तथा शिक्षक शंकर साव ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता 28 दिसंबर को ग्वालियर में आयोजित हुई थी, जिसमें 12000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जेनिथ टीम की ओर से मॉडल की लाइव प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रहा। विद्यालय के प्रबंधन समिति के चेयरमैन विजय बट्टू, वाइस चेयरमैन कुंतल रॉय तथा सचिव अंकुर सिन्हा एवं कोषाध्यक्ष पलास दास ने बच्चों तथा शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।