गोलमुरी : चापड़ से जानलेवा हमले में 16 लोगों पर केस
गोलमुरी थाना क्षेत्र में तिब्बत मार्केट के पास चापड़ से जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जाहिद के पिता की शिकायत पर रेहान और अन्य को नामजद किया गया है। वहीं, रेहान ने भी एक...
गोलमुरी थाना अंतर्गत तिब्बत मार्केट के पास रविवार सुबह चापड़ से जानलेवा हमला करने के मामले में दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कराया गया है। मामले में 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है। घटना में जख्मी जाहिद के पिता मुजाहिद हुसैन के बयान पर रेहान उर्फ कुतलू बच्चा, आफरीदी उर्फ खरबद, सतलू, समीर उर्फ टुनकी व 3-4 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। वहीं, दूसरी प्राथमिकी आरोपी रेहान ने दर्ज कराई है, जिसमें विक्की, नक्की, रेक्की, सजीद, सद्दाम कांति, आयान बुद्ध, साहिल को आरोपी बनाया गया है। सभी गरीब नवाज कॉलोनी जुसलाई के निवासी हैं। बता दें कि 10 नवंबर को जुगसलाई निवासी मोहम्मद जाहिद खान पर जुगसलाई के ही रेहान ने चायनीज चापड़ से जानलेवा हमला किया था। इसमें रहेान, जाहिद सहित तीन अन्य को चोट लगी थी। जाहिद को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में गोलमुरी थाने में लिखित शिकायत की गई।
यह है मामला
जाहिद के पिता के अनुसार, कुछ दिन पहले एक-दूसरे पर छींटाकशी को लेकर रेहान का दूसरे युवकों के साथ झगड़ा हुआ था। बीच बचाव के लिए जाहिद गया तो रेहान उससे उलझ गया। दोनों के बीच मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाकर मामले को शांत करा दिया था। झगड़े के बाद से रेहान खुन्नस में था और उसने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। दूसरी ओर, रेहान का कहना है कि आरोपियों ने उसका पीछा करते हुए तिब्बत मार्केट के पास उसपर हमला किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।