Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरvillagers agitating on the construction of power grid, said - will continue to protest

पावरग्रिड के निर्माण पर भड़के ग्रामीण, कहा- जारी रखेंगे विरोध

पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर अनुमंड़ल के नोवामुंडी प्रखंड़ के पोखरपी पंचायत के कुदामसदा गांव में पावरग्रिड निर्माण को लेकर ग्रामीण मुण्डा निर्मल लागुरी के अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें पावर ग्रिड...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरFri, 28 July 2017 07:22 PM
share Share

पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर अनुमंड़ल के नोवामुंडी प्रखंड़ के पोखरपी पंचायत के कुदामसदा गांव में पावरग्रिड निर्माण को लेकर ग्रामीण मुण्डा निर्मल लागुरी के अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें पावर ग्रिड बैठाने के गलत तरीका को लेकर ग्रामीणों ने बहिष्कार करने का निर्णय लिया। साथ ही दो प्रस्ताव भी पारित किया। जिसमें ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जिस खाली जमीन को बताकर प्रशासन पावरग्रिड का निर्माण कराना चाह रहा है, वहां कई पेड़ पौधे लगे है। पावरग्रिड के निर्माण होने से इन पेड़ पौधे के काटना होगा। यह ग्रामीणों को कतईमंजमर नहीं है। इन्हें काटने से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचेगा। इससे पहले भी नोवामुंडी प्रखंड के कुदामसदा गांव में ग्रामीण मुंडा निर्मल लागुरी की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई थी। जिसमें झारखंड उर्जा संचार निगम लिमिटेड के द्बारा 220/132133 केवी ग्रिड सब स्टेशन निर्माण की बात कही गई है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें