पावरग्रिड के निर्माण पर भड़के ग्रामीण, कहा- जारी रखेंगे विरोध
पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर अनुमंड़ल के नोवामुंडी प्रखंड़ के पोखरपी पंचायत के कुदामसदा गांव में पावरग्रिड निर्माण को लेकर ग्रामीण मुण्डा निर्मल लागुरी के अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें पावर ग्रिड...
पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर अनुमंड़ल के नोवामुंडी प्रखंड़ के पोखरपी पंचायत के कुदामसदा गांव में पावरग्रिड निर्माण को लेकर ग्रामीण मुण्डा निर्मल लागुरी के अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें पावर ग्रिड बैठाने के गलत तरीका को लेकर ग्रामीणों ने बहिष्कार करने का निर्णय लिया। साथ ही दो प्रस्ताव भी पारित किया। जिसमें ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जिस खाली जमीन को बताकर प्रशासन पावरग्रिड का निर्माण कराना चाह रहा है, वहां कई पेड़ पौधे लगे है। पावरग्रिड के निर्माण होने से इन पेड़ पौधे के काटना होगा। यह ग्रामीणों को कतईमंजमर नहीं है। इन्हें काटने से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचेगा। इससे पहले भी नोवामुंडी प्रखंड के कुदामसदा गांव में ग्रामीण मुंडा निर्मल लागुरी की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई थी। जिसमें झारखंड उर्जा संचार निगम लिमिटेड के द्बारा 220/132133 केवी ग्रिड सब स्टेशन निर्माण की बात कही गई है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।