उपराष्ट्रपति जमशेदपुर में पौधा लगाएंगे, अर्काइव देखेंगे
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के 17 फरवरी को जमशेदपुर आगमन के मद्देनजर उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने शुक्रवार को समाहरणालय में बैठक की। इसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम स्थल पर...
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के 17 फरवरी को जमशेदपुर आगमन के मद्देनजर उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने शुक्रवार को समाहरणालय में बैठक की। इसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पर बात हुई। उपराष्ट्रपति के शहर आगमन के पश्चात मिनट टू मिनट कार्यक्रम पर गहनता से विमर्श किया गया एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपराष्ट्रपति के जमशेदपुर आगमन पर सबसे पहले एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील के वरीय अधिकारियों के द्वारा स्वागत किया जाएगा। रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस (सीएफई) में वे पौधारोपण करेंगे। फिर वहां कंपनी के 100 वर्षों से अधिक के सफर की तस्वीरों वाले आर्काइक को देखेंगे। इसके बाद एक्सएलआरआई के टाटा ऑडिटोरियम सभागार में आयोजित जमशेदपुर शहर के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उपराष्ट्रपति एक डाक टिकट का अनावरण कर समारोह को संबोधित करेंगे।
तय हुआ कि उपराष्ट्रपति के जमशेदपुर आगमन पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से जुबली पार्क के गेट को 17 फरवरी को बंद रखा जाएगा।
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षा बल
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। एयरपोर्ट, एक्सएलआरआई, सेंटर फॉर एक्सीलेंस के पास दमकल रहेंगे। आपात स्थिति में टीएमएच में चिकित्सा की व्यवस्था रहेगी। इसके मद्देनजर उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। सुबह 10 बजे से पहले लोग एक्सएलआरआई सभागार में अपना स्थान ग्रहण कर लें, यह सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से सिटी एसपी, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर), एडीसी, धालभूम के एसडीएम, सीनियर स्पेशल ब्रांच के डीएसपी, टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन के हेड ऋतुराज और अभय नारायण सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।