Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरVande Bharat Train Attacked Again Stone Pelting Incidents Continue in Odisha

बरहमपुर वंदे भारत पर फिर पथराव

बरहमपुर-टाटानगर वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर पत्थर फेंके गए। घटना केंदूझारगढ़ स्टेशन के पास हुई, जिसमें सी-7 कोच के तीन सीटों के शीशे टूट गए। आरपीएफ ने यात्रियों से पूछताछ की लेकिन कोई ठोस जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 10 Nov 2024 02:47 AM
share Share

बरहमपुर-टाटानगर वंदे भारत ट्रेन पर शरारती तत्वों ने एक बार फिर पथराव कर दिया। घटना गुरुवार को केंदूझारगढ़ स्टेशन से पहले दोपहर 12 बजे की है। पत्थर से सी-7 कोच के सीट नंबर 35, 36 व 37 का शीशा टूट गया। ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी आरपीएफ पदाधिकारी ने यात्रियों से पूछताछ की। लेकिन तेज आवाज के अलावा कोई अन्य जानकारी आरपीएफ को नहीं मिली। इससे ट्रेन पर पत्थर कहां फेंका गया, यह स्पष्ट नहीं हुआ। लेकिन आरपीएफ पदाधिकारी ने कोच में तीन सीट का शीशा टूटने की घटना से चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय को अवगत कराया है। हालांकि टाटानगर-बरहमपुर वंदे भारत ट्रेन में पहले भी दो बार ओडिशा में पथराव हो चुका है, लेकिन किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है। मालूम हो कि हावड़ा-मुंबई और टाटानगर से ओडिशा मार्ग की ट्रेनों में करीब दो वर्ष से लगातार पथराव की घटनाएं हो रही हैं। इससे पूर्व रांची-हावड़ा और टाटानगर-पटना वंदे भारत समेत दर्जन भर एक्सप्रेस ट्रेनों पर पथराव हो चुका है, लेकिन रेलवे और आरपीएफ शरारती तत्वों की हरकत पर अंकुश लगाने में असफल हैं। पहले चाकुलिया जीआरपी व आदित्यपुर आरपीएफ ने राजधानी व अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों पर पथराव के कारण कई लोगों को पकड़कर जेल भेजा था, लेकिन अभी रेलवे और आरपीएफ शरारती तत्वों की हरकत पर अंकुश लगाने में असफल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें