जुबली पार्क में वेलेंटाइन डे का विरोध

वेलेंटाइन डे के विरोध में शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी युगलों को समझाया कि वे पाश्चात्य संस्कृति को नहीं अपनाएं। अपनी संस्कृति और सभ्यता को कायम रखें। दूसरों का सम्मान...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 14 Feb 2020 11:29 PM
share Share

वेलेंटाइन डे के विरोध में शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी युगलों को समझाया कि वे पाश्चात्य संस्कृति को नहीं अपनाएं। अपनी संस्कृति और सभ्यता को कायम रखें। दूसरों का सम्मान करें।

पूर्वाह्न लगभग 11 बजे युवकों का समूह नारेबाजी करते हुए जुबली पार्क के बंगाल क्लब रोड वाले गेट के पास एकत्रित हुआ। यहां सभी ने नारेबाजी की। पार्क के अंदर जाने से पहले पुलिस ने वेलेंटाइन डे के विरोधियों को रोका, जिस पर उन्होंने कहा कि वे किसी के साथ मारपीट नहीं करेंगे। विरोध करना उनका अधिकार है। वे लोग अश्लील हरकत करने वालों को समझाकर लौट आएंगे। इस पर विरोधियों के साथ पुलिस वाले भी पार्क के अंदर गए। इस बार का विरोध प्रदर्शन आक्रामक नहीं था। महज 10 से 15 मिनट के लिए जुबली पार्क में विरोध प्रकट करने वाले रहे और लोगों को समझाकर लौट गए। सुबह से ही जुबली पार्क इलाके में क्यूआरटी को तैनात की गई थी। यहां मजिस्ट्रेट की भी तैनाती थी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी हो तो इससे सख्ती से निपटा जाए। अनुमंडल में धारा 144 लागू है और इसके तहत किसी भी तरह के जुलूस, प्रदर्शन, एक साथ पांच से ज्यादा लोगों के खड़े होने पर प्रतिबंध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें