टाटा स्टील के डॉक्टर समेत सभी मेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद्द
जमशेदपुर संवाददाता टाटा स्टील प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुए...
जमशेदपुर संवाददाता
टाटा स्टील प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टीएमएच, सभी डिस्पेंसरी (सभी आउटलोकेशन के डिस्पेंसरी) और कंपनी से जुड़े सभी डॉक्टर, पारा मेडिकल तथा सपोर्ट स्टाफ की गैरजरूरी छुट्टियों को अगले आदेश तक के लिए तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।
इस संबंध में कंपनी की उपाध्यक्ष (एचआरएम) अत्रेयी सरकार के हस्ताक्षर से सोमवार को सर्कुलर जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक इस दौरान टीएमएच के किसी डॉक्टर व स्टाफ को छुट्टी लेना आवश्यक हुआ तो वे अपने एचओडी, इंचार्ज की अनुशंसा पर चीफ मेडिकल इंडोर सर्विसेज व अन्य जगहों पर पदस्थापित चीफ ऑफ मेडिकल सपोर्ट सर्विसेज से मंजूरी अनिवार्य होगी। वहीं, एक अन्य सर्कुलर में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की कमी के कारण कंपनी प्रबंधन द्वारा टीएमएच के क्लीनिक में से चार डिस्पेंसरी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। जिन डिस्पेंसरी को बंद किया गाय है, उनमें बिष्टूपुर साउथ पार्क डिस्पेंसरी, बारीडीह स्थित एडीएमएच क्लीनिक, कदमा उलियान और सिदगोड़ा डिस्पेंसरी (टीएमएच क्लीनिक) शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।