Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsUrgent Appeal for Repair of Defunct Water Tower in Aguidangra Village

आगुईडांगरा में 9 महीने से जलमीनार खराब, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

पटमदा प्रखंड के आगुईडांगरा गांव में पिछले 9 महीने से जलमीनार खराब है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव के युवाओं ने बीडीओ को ज्ञापन देकर जलमीनार की मरम्मत की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 29 April 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
आगुईडांगरा में 9 महीने से जलमीनार खराब, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

पटमदा प्रखंड अंतर्गत आगुईडांगरा गांव के हरिजन बस्ती में पिछले 9 महीने से जलमीनार खराब पड़ा हुआ है। इससे गांव के दर्जनों परिवारों को पेयजल के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के युवाओं रवि सहिस, रतन सिंह, आदेश सहिस, रोहिन सहिस, विकास सहिस, जगदीश सहिस और राजेश सिंह ने सोमवार को पटमदा बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग को एक ज्ञापन सौंपकर जलमीनार की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है। रवि सहिस ने बताया कि इसके पहले पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार जलमीनार की मरम्मत कराने की मांग की गई थी, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस भीषण गर्मी में घर की महिलाएं दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। बीडीओ ने युवाओं को आश्वासन दिया है कि जलमीनार की मरम्मत की व्यवस्था जल्द की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें