गोविंदपुर कंटेनमेंट जोन में सीलिंग नहीं हटने पर हंगामा
छोटा गोविंदपुर स्थित जनता मार्केट में बनाये गए कंटेनमेंट जोन में 40 घरों में रह रहे लोगों ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। इस जोन के भीतर रहने वाले कई महिला-पुरुष घरों से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए और...
छोटा गोविंदपुर स्थित जनता मार्केट में बनाये गए कंटेनमेंट जोन में 40 घरों में रह रहे लोगों ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। इस जोन के भीतर रहने वाले कई महिला-पुरुष घरों से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए और बैरिकेडिंग हटाने की मांग की। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। दरअसल, यहां के लोगों में अफवाह फैल गई थी कि कंटेनमेंट जोन की अवधि में विस्तार करते हुए इसे 20 से 28 दिनों के लिए और बढाया जाएगा। इस बात से लोग आक्रोशित हो गए और घरों से बाहर आकर अपना विरोध जताया। लोगों का कहना था कि कोरोना वॉलिंटियर्स उनसे अछूतों जैसा व्यवहार करते है। ये किसी भी तरह की सामग्री लाने के लिए नकद नहीं ले रहे है। ऑन लाइन पेमेंट के लिए कहा जाता है। जबकि सभी के पास इस तरह की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में उन्हें जरूरी सामान से वंचित रहना पड़ रहा है।
हंगामे की सुचना पर पुलिस और बीडीओ पहुंचे:
हंगामा की जानकारी पाकर बीडीओ मलय कुमार और थाना प्रभारी भुवन मणि पाठक दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, परंतु लोग नहीं माने। सभी ने उनके समक्ष विरोध जताते हुए हंगामा किया। काफी समझाने के बाद लोग बातचीत करने को तैयार हुए। इसके बाद बीडीओ, थाना प्रभारी और स्थानीय लोगों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई। लोगों ने अपनी बातों को पदाधिकारियों के समक्ष रखा। लोगों का कहना था कि यहां कंटेनमेंट जोन बने 14 दिन से ज्यादा दिन बीत गये, बावजूद इसके सीलिंग नहीं खोली गयी। इस क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप और बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा है। सीलिंग होने के कारण इनका भी कार्य ठप पड़ा हुआ है। एक व्यक्ति ने बताया कि वे वृद्धाश्रम के संचालक हैं। उनके घर में फंसे होने के कारण उनका काम भी बाधित हो रहा है। कंटेनमेंट जोन को बरकरार रहने से आवागमन से लेकर अन्य कार्यों में परेशानी हो रही है।
आश्वासन के बाद शांत हुए लोग:
बीडीओ मलय कुमार ने लोगों को बताया कि उन्होंने पूर्व में ही इस समस्या से उपायुक्त को अवगत करवा दिया है। उपायुक्त ने और दो दिनों तक सीलिंग रखने का निर्देश दिया है। बीडीओ ने उपायुक्त द्वारा उनके मोबाइल पर भेजे गए मैसेज को भी लोगों को दिखाया। जिसके बाद लोग शांत हुए। स्थानीय लोगों ने उपायुक्त के नाम एक मांगपत्र बीडीओ को सौंपा है। थाना प्रभारी भुवन मणि पाठक ने बताया कि कंटेनमेंट जोन के भीतर रहने वाले कुछ लोग बाहर आ गए थे। सुचना मिलने पर पुलिस और बीडीओ वहां पहुंचे और सभी को समझा बुझाकर शांत करवाया गया है। बीडीओ ने सभी को उपायुक्त से मिले निर्देश से अवगत करवा दिया है। मामला शांत हो चूका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।