Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsUnion Election in Chakradharpur Rail Division Under CCTV Surveillance

यूनियन की मान्यता का चुनाव आज, 24 हजार रेलकर्मी देंगे वोट

चक्रधरपुर रेल मंडल में यूनियन चुनाव 4, 5 और 6 दिसंबर को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। 31 बूथों पर 62 कैमरे लगाए गए हैं। 24,180 रेल कर्मचारियों की वोटिंग के लिए मतदाता सूची में नाम हैं, लेकिन कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 4 Dec 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर रेल मंडल में यूनियन की मान्यता का चुनाव बुधवार को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। 31 बूथ पर 62 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जबकि मतपेटी रखने के लिए पांचों स्ट्रांग रूम में अलग से कैमरे लगे हैं, ताकि मतदान केंद्र में आने वाले रह रेल कर्मचारी की हर हरकत पर नजर रखी जा सके। चुनाव के लिए 31 में से 12 बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रों में आरपीएफ के कोरस कमांडो तैनात किए जाएंगे। विभिन्न यूनियनों के 372 पोलिंग एजेंट नियुक्त होंगे, जबकि 158 रेलवे सुपरवाइजर की टीम चक्रधरपुर मंडल कार्मिक विभाग में बनी है। जानकार बताते हैं कि पहले दूरदराज के रेलकर्मियों की वोटिंग के लिए मोबाइल बैलेट वैन चलाने की योजना थी, लेकिन कदाचार की आशंका से रद्द हो गई। अभी चक्रधरपुर मंडल में तीन दिनों से पोस्टल बैलेट से मतदान शुरू है।

छह तक मतदान करेंगे रेलकर्मी

रेलवे में यूनियन चुनाव को लेकर 4, 5, व 6 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होना है। मंडल के 31 मतदान केंद्रों में टाटानगर में 5, सीनी में 3, आदित्यपुर में 1 और बहलदा 1 बूथ शामिल हैं। बताया जाता है कि यूनियन चुनाव में चक्रधरपुर मंडल के 24 हजार 180 रेल कर्मचारियों का नाम मतदाता सूची में है। इनमें टाटानगर के 4100 रेलकर्मी शामिल हैं।

सैकड़ों रेलकर्मी नहीं दे सकेंगे वोट

यूनियन चुनाव में चक्रधरपुर मंडल के सैकड़ों रेलकर्मी (लोको पायलट, गार्ड व ट्रैक मेंटेनर समेत अन्य श्रेणी के कर्मचारी) वोट नहीं दे सकेंगे, क्योंकि मतदान सूची बनने के बाद कईयों का एक से दूसरे स्टेशन व यार्ड में तबादला हुआ है। रेलवे में मतदान के लिए स्पेशल लीव की भी व्यवस्था नहीं की गई है। मंगलवार को दक्षिण पूर्व जोन की मुख्य कार्मिक अधिकारी महुआ वर्मा के साथ ऑनलाइन मीटिंग में मेंस कांग्रेस नेता शशि मिश्रा ने यह मुद्दा उठाया था। इसके बाद अन्य यूनियन और अधिकारियों ने स्थिति को समझा, लेकिन अब सुधार की उम्मीद नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें