Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsUnion Demands 15 Bonus for Contract Workers at Nuvoco Cement Plant

एटक ने न्यूवोको प्रबंधन को सौंपा 15 सूत्री मांग पत्र

एटक से संबंद्ध सीमेंट कामगार यूनियन ने जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में ठेका मजदूरों के लिए 15 प्रतिशत बोनस की मांग की है। न्यूवोको प्रबंधन को 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है, जिसमें मजदूरों के भत्ते,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 19 Feb 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
एटक ने न्यूवोको प्रबंधन को सौंपा 15 सूत्री मांग पत्र

एटक से संबंद्ध सीमेंट कामगार यूनियन ने ठेका मजदूरों को 8.33 सालाना बोनस की जगह 15 प्रतिशत बोनस दिलाने की मांग उठाई है। जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट न्यूवोको विस्टास कार्प के ठेका मजदूरों के वेज रिवीजन को लेकर यूनियन की ओर से मंगलवार को 15 सूत्रीय मांग पत्र न्यूवोको प्रबंधन को सौंपा गया। मौके पर प्रबंधन पक्ष से न्यूवोको के एचआर हेड राजीव मिश्रा व आईआर मैनेजर समीर सिंह मौजूद थे। जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में काम करने वाले मजदूरों के अतिरिक्त भत्ते की बढ़ोतरी, 15 प्रतिशत बोनस, कंपनी में रेस्ट रूम व यूनियन कार्यालय का निर्माण, गेट पास निर्गत करने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रत्येक चार वर्षों पर एक समझौता किया जाता है। यह समझौता बीते 31 दिसंबर को समाप्त हो गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में सीमेंट कामगार यूनियन के महासचिव अंबुज कुमार ठाकुर, सत्येंद्र सिंह, ज्वाला प्रसाद सिंह, रंजन पांडे, सविता सोरेन, रेनू मुर्मू, केके तिवारी, अशोक सिंह, रत्नेश शर्मा, शंभू सिंह एम.एल खत्री, राम सिंह आदि मौजूद थे। न्यूवोको में ठेका मजदूरों की संख्या करीब 500 है। बीते साल तक 350 मजदूरों का वेज रिवीजन होता आया है। अब यूनियन ने नए मजदूरों को भी समझौते में शामिल करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें