पूर्वी सिंहभूम नेटबॉल चैंपियनशिप में केजीबीवी पोटका की टीम विजेता
जमशेदपुर, प्रमुख संवाददाता पूर्वी सिंहभूम नेटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को अंडर-19 श्रेणी (बालक
पूर्वी सिंहभूम नेटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को अंडर-19 श्रेणी (बालक एवं बालिकाओं) की जिलास्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन पीएमश्री पीपुल्स एकेडमी हाईस्कूल न्यू बाराद्वारी साकची में किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। लड़कियों के वर्ग में केजीबीवी पोटका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि घाटशिला की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। वहीं, लड़कों के वर्ग में सनराइज पब्लिक स्कूल मानगो ने विजेता का खिताब जीता और एमओ अकादमी के छात्रों को उपविजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एसपी सिंह, पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि विधायक सरयू रॉय, राम अवध सिंह, वैज्ञानिक, परमाणु ऊर्जा विभाग, मनिंदर सिंह राष्ट्रीय नेटबॉल खिलाड़ी, प्रमोद कुमार पांडे (स्पोर्ट्स टीचर), महेश तिर्की (डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर), दिलीप राज ठाकुर (अंपायर एवं झारखंड कोच), डब्ल्यू रहमान, प्रियब्रत दत्ता, रुमा हलदार, अमीर फिरदौसी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। नेटबॉल जिला अधिकारी अनिल कुमार चौबे (अध्यक्ष), श्याम कुमार शर्मा (उपाध्यक्ष), रुद्र प्रताप सिंह (कोषाध्यक्ष), राजेश कुमार ठाकुर (सचिव) और डब्ल्यू रहमान (कार्यकारी सदस्य) ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।