Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsUGC Introduces Skill-Based Courses for Enhanced Employment Opportunities

कोल्हान के उद्यम आधारित कोर्स डिजाइन करने का सुझाव देंगे कॉलेज

यूजीसी नए साल में कौशल आधारिक पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर रहा है, जो थ्योरी के बजाय कौशल पर केंद्रित होंगे। ये पाठ्यक्रम कोल्हान क्षेत्र में माइनिंग जैसी इंडस्ट्रीज के अनुरूप होंगे। कॉलेजों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 3 Jan 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on

यूजीसी की ओर से नए साल में स्किल आधारिक कोर्स शुरू करने की तैयारी की जा रही है। ये ऐसे कोर्स होंगे, जो थ्योरी पर आधारित होने के बजाय कौशल पर आधारित होंगे। इसका मतलब यह है कि अगर कोल्हान में माइनिंग इंडस्ट्री की बहुलता है, तो यहां माइनिंग पर स्किल आधारित कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। ऐसे कोर्स को लेकर गाइडलाइन जारी करने के लिए अब यूजीसी ने कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त कॉलेजों से प्रस्ताव सह सुझाव मांगा है। दरअसल, नई शिक्षा नीति में शिक्षण व्यवस्था को थ्योरी की जगह कौशल पर केंद्रित करने पर जोर दिया गया है। इसी के तहत यूजीसी अब कौशल-आधारित पाठ्यक्रम एवं माइक्रो व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है, जो कौशल विकास और व्यक्तिगत विकास के लिए एक अवसर प्रदान करेगा। यूजीसी की ओर से इस संबंध में सभी महाविद्यालयों को पत्र भेजा गया है, जिसमें कौशल-आधारित पाठ्यक्रम की उपयोगिता बताते हुए इसे लेकर सुझाव मांगे गए हैं। यूजीसी के मुताबिक, इस कोर्स में संबंधित कौशल से जुड़े कार्यस्थल की उत्पादकता बढ़ाने की क्षमता है, जिससे योग्य कार्यबल तैयार किया जा सकेगा और इसके माध्यम से आर्थिक विकास को समर्थन मिल सकेगा। इससे विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने महाविद्यालयों को इस कोर्स का मसौदा भी अवलोकन के लिए उपलब्ध करा दिया है। महाविद्यालयों को गूगल फॉर्म पर अपने सुझाव देने हैं।

महाविद्यालयों में इस कोर्स का स्वागत किया जा रहा है। शिक्षकों के मुताबिक, इस तरह के कोर्स से विद्यार्थियों को बाजार की मांग के अनुरूप नौकरी हासिल करने में मदद मिलेगी। विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, साहित्यिक पत्रकारिता और फीचर लेखन, टिकाऊ कृषि, डिजिटल भुगतान और बैंकिंग, फैशन मार्केटिंग, ई-कॉमर्स आदि क्षेत्र से जोड़ा जायेगा। विद्यार्थियों को इंटर्नशिप में हिस्सा लेना होगा। इस कोर्स के तहत थ्योरी एक क्रेडिट 15 घंटे, प्रैक्टिकल एक क्रेडिट 30 घंटे तथा एक्सपीरियंशियल लर्निंग एक क्रेडिट 40-45 घंटे का होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें