Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरUGC Introduces DEB ID Registration for Online Course Enrollment

डीईबी आईडी से होगी ऑनलाइन कोर्स के ड्रॉपआउट छात्रों की निगरानी

नए सत्र में ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों को अब यूजीसी डीईबी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद छात्रों की वर्चुअल डीईबी-आईडी बनेगी, जिससे उनकी प्रगति की निगरानी की जा सकेगी। इग्नू...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 8 Oct 2024 06:14 PM
share Share

नए सत्र में ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को नामांकन लेने से पहले अब यूजीसी डीईबी (डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद विद्यार्थियों की वर्चुअल डीईबी- आईडी तैयार हो जाएगी। इसी आईडी से ऑनलाइन कोर्स के ड्रॉपआउट छात्रों की निगरानी की जा सकेगी। उनके कोर्स से लेकर प्रगति रिपोर्ट तक इस आईडी में दर्ज होगी। वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग( यूजीसी) भी इसी आईडी से ड्रॉपआउट छात्रों की ट्रैकिंग कर सकेगा। विद्यार्थी अपने एबीसी आईडी (अकैडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट आईडी ) से अपना यूनिक डीईबी आईडी बना सकते हैं। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यूजीसी ने इस बारे में नोटिस भी जारी किया है। दरअसल, यूजीसी को शिकायत मिल रही थी कि कुछ उच्च शिक्षा संस्थान गैर मान्यता प्राप्त ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्सेज में छात्रों को दाखिला दे रहे हैं। इस तरह की ऑनलाइन डिग्री से छात्रों का फायदा नहीं मिल पा रहा है। ऐसे गैर मान्यता प्राप्त ऑनलाइन कोर्सेज में विद्यार्थियों को दाखिला लेने से छात्रों के भविष्य के लिए एक बड़ा जोखिम साबित हो रहा था। इसलिए जिस तरह से रेगुलर कोर्सेज में एक स्टैंडर्ड प्रक्रिया अपनाई जाती है, उसी तरह से अब ऑनलाइन कोर्सेज के नामांकन प्रक्रिया के लिए भी डीईबी आईडी बनाने का बदलाव लागू किया गया है।

इग्नू ने बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तिथि

इधर,डीईबी- आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपने नए ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। ऐसे में छात्र 15 अक्तूबर तक विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बढ़ी हुई तिथि उन सभी छात्रों के लिए है जो स्नातक और परा स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं।

बता दें कि इग्नू अपने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कोर्सेज के छात्रों को घर पर स्टडी मैटेरियल भेजता है। इसके साथ ही, छात्रों को रविवार के दिन संबंधित अध्ययन केंद्रों पर कक्षाओं में भाग लेने का विकल्प दिया जाता है। दूसरी ओर, ऑनलाइन कोर्सेज के लिए इग्नू द्वारा किसी प्रकार का फिजिकल स्टडी मैटीरियल उपलब्ध नहीं कराया जाता है। छात्र केवल इग्नू के यू ट्यूब चैनल और स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं। ऑनलाइन कोर्स के छात्रों को अध्ययन सामग्री वेबसाइट या अन्य डिजिटल माध्यमों से ही प्राप्त करनी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें