कोल्हान विश्वविद्यालय में हुई यूजी-पीजी की परीक्षा

एक बैंच में बैठ थे दो-दो छात्र, स्वच्छता पर जोर

कोल्हान विश्वविद्यालय में हुई यूजी-पीजी की परीक्षा
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 19 March 2020 02:46 PM
हमें फॉलो करें

- विश्वविद्यालय में कोरोना से चार सेमिनार हुए रद्द- एक बेंच पर बैठे दो-दो छात्र, स्वच्छता पर जोर

कोरोना से सतर्कता के बीच कोल्हान विश्वविद्यालय ने गुरुवार को यूजी-पीजी की परीक्षा आयोजित की। कोल्हान के 25 हजार छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया है। केयू के अशोक अविचल ने यह जानकारी दी। परीक्षा के दौरान सतर्कता पर कॉलेज प्रबंधन का ध्यान था। इससे एक बैंच पर दो छात्रों को बैठाया गया था। वहीं स्वच्छता पर जोर दिया गया था। जमशेदपुर समेत कोल्हान के सभी परीक्षा केंद्र में पानी व साबुन की व्यवस्था की गई थी। इधर कोरोना के कारण मार्च में कोल्हान विश्वविद्यालय ने चार कार्यक्रम को रद्द कर दिया।घाटशिला कॉलेज का निरीक्षण: कदाचार मुक्त परीक्षा की योजना और कोरोना को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के डॉ. टीसीके रमन ने घाटशिला कॉलेज का निरीक्षण किया। अशोक अविचल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार परीक्षाएं चलती रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें