टिनप्लेट में चोरी करने वाले दो शातिर चोर धराए
गोलमुरी, सिदगोड़ा व टेल्को थाना क्षेत्रों में कई चोरियों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा है। गिरफ्तार हुए अपराधियों में बागबेड़ा...
गोलमुरी, सिदगोड़ा व टेल्को थाना क्षेत्रों में कई चोरियों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा है। गिरफ्तार हुए अपराधियों में बागबेड़ा के प्रकाश नगर निवासी अमन कुमार उर्फ गौरी और सीतारामडेरा के कल्याण नगर निवासी नंद बहादुर उर्फ मुकेश उर्फ कतला शामिल हैं। दोनों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है। यह जानकारी एएसपी कुमार गौरव ने शनिवार को गोलमुरी में प्रेसवार्ता करते हुए दी। मौके पर गोलमुरी थाना प्रभारी भी मौजूद थे।
पांच दिन पूर्व टिनप्लेट कर्मी के घर हुई थी चोरी:
दोनों चोरों ने गत दिनों गोलमुरी थाना क्षेत्र के कदानी रोड निवासी टिनप्लेट कर्मचारी अब्दुल साकिर के घर में लाखों रुपए के गहने उड़ा लिए थे। पुलिस ने अब्दुल शाकिर के घर से चुराए गए करीब 250 ग्राम सोने के गहने बरामद कर लिए हैं। चोरी की वारदात में प्रयुक्त स्कूटी और ताला तोड़ने के लिए उपयोग में लाए गए रॉड भी बरामद हुआ है। पूछताछ के क्रम में पता चला कि अमन 30 मार्च की रात आठ बजे टिनप्लेट कर्मचारी के घर के पीछे का दरवाजा का ताला तोड़कर घर में चोरी करने घुसा था, जबकि दूसरा साथ बाहर स्कूटी लेकर रेकी कर रहा था। चोरी करने के बाद सामान को अमन ने अपने ही घर में रखा था और जल्द ही उसे बेचने की फिराक में था। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने दोनों की पहचान की थी। एएसपी ने बताया कि अमन शातिर चोर है। वह पहले भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ टेल्को थाना में 6 और सिदगोड़ा थाना में दो मामले दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।