Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTwo Fatal Road Accidents in Patmada and Kamalpur One Dead One Critical

पटमदा में पांच घंटे में दो सड़क हादसे, एक की मौत, दो गंभीर

गुरुवार को पटमदा और कमलपुर थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाएं हुईं। पहली घटना में जाल्ला गांव के पास किसान तरणी महतो की मौत हुई, जबकि हरिपद सिंह गंभीर रूप से घायल हुए। दूसरी घटना में काटिन बाजार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 3 May 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
पटमदा में पांच घंटे में दो सड़क हादसे, एक की मौत, दो गंभीर

गुरुवार को पटमदा एवं कमलपुर थाना क्षेत्र में पांच घंटे के अंतराल पर दो सड़क दुर्घटनाएं हुईं। पहली घटना सुबह साढ़े छह बजे बेलटांड़-रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर जाल्ला गांव के पास हुई, जहां जाल्ला निवासी किसान तरणी महतो (55) की मौत हो गई। वहीं, आगुईडांगरा निवासी हरिपद सिंह (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज रिम्स में चल रहा है। सूचना पाकर पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, मुखिया कानूराम बेसरा और मिलन दास मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से माचा सीएचसी अस्पताल भेजा गया, जहां तरणी महतो को मृत घोषित कर दिया गया।

हरिपद को गंभीर स्थिति में एमजीएम रेफर किया गया, जहां से सिर में गंभीर चोट के कारण उन्हें रिम्स भेजा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हरिपद सिंह बाइक से बेलटांड़ चौक से तेज रफ्तार में अपने घर की ओर जा रहा था। जाल्ला में चिड़का घर के पास टर्निंग प्वाइंट पर वह अपना नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे तरणी महतो की टीवीएस मोपेड से टकरा गया। किसान तरणी महतो सब्जी बेचने मानगो जा रहे थे। मौके पर अधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौत हो गई। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद गांव में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। काटिन बाजार में बाइक सवार युवक टेम्पो से टकराया दूसरी घटना करीब 11.40 बजे काटिन बाजार में हुई। यहां बिड़रा गांव निवासी 22 वर्षीय विकास महतो अपनी बाइक से घर लौट रहा था। तेज रफ्तार में चल रही बाइक एक दुकान के बाहर खड़ी टेम्पो से टकरा गई। हादसे में वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। कमलपुर के प्रभारी थानेदार पुरुषोत्तम कुमार राय ने घायल युवक को पुलिस जीप से माचा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टीएमएच रेफर किया गया। वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें