Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTwo arrested with banned meat in auto in Parsudih

परसूडीह में ऑटो में प्रतिबंधित मांस संग दो गिरफ्तार

परसूडीह थाना अंतर्गत खासमहल रेलवे अस्पताल के समीप एक ऑटो में प्रतिबंधित मांस को लेकर जा रही दो महिलाओं को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके से ऑटो...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 26 Dec 2019 08:02 PM
share Share
Follow Us on

परसूडीह थाना अंतर्गत खासमहल रेलवे अस्पताल के समीप एक ऑटो में प्रतिबंधित मांस को लेकर जा रही दो महिलाओं को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके से ऑटो चालक फरार हो गया। पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया है।

विहिप कार्यकर्ताओं ने थैले में ले जाये जा रहे 70 किलो से ज्यादा मांस बरामद किया है। पकड़ी गयी एम. खातून और यास्मिन तबस्सुम कीताडीह गाड़ीवान पट्टी की रहने वाली हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में महिलाओं ने कहा, वे प्रतिबंधित मांस लेकर हल्दीपोखर से बादामपहाड़ ट्रेन में सवार होकर कीताडीह की ओर जाने वाले थे। मकदमपुर में ट्रेन रुकने पर उन्होंने ऑटो बुक किया और वहां से कीताडीह की ओर निकल गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया है।

इधर विहिप कार्यकर्ता काफी देर तक थाना के बाहर जमे रहे। पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बरामद ऑटो किसका है और उक्त कारोबार में और कौन-कौन संलिप्त हैं। इस मामले में मकदमपुर मुंशी मोहल्ला निवासी गौरक्षा समिति सदस्य भीम यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें मदीना खातून और यास्मिन तब्बसुम को आरोपी बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें