परसूडीह तेल गोदाम से 17 लाख की चोरी में दो युवक हिरासत में
महेश इंडियन ऑयल के सेल्स डिपो से 21 अक्तूबर को 17 लाख की चोरी हुई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। डिपो संचालक ने बताया कि चोरी में नगदी और मोबाइल फोन शामिल हैं। मामले...
परसूडीह उत्पादन बाजार समिति स्थित महेश महेश इंडियन ऑयल के सेल्स डिपो से 17 लाख की चोरी में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। उन्हें सीसीटीवी के आधार पर पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना 21 अक्तूबर की है। डिपो संचालक राजेश अग्रवाल ने परसूडीह थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वे सरसों तेल निर्माता महेश इडिबल ऑयल इंडस्ट्रीज के एजेंट हैं। उनकी कम्पनी सलोनी ब्रान्ड सरसों तेल का व्यापार करती है। बाजार समिति परिसर में उनका कार्यालय है। 21 अक्तूबर की सुबह लगभग 9.43 बजे उनके स्टाफ विकास कुमार यादव का फोन आया कि डिपो में वह सुभाष, कौशल एवं शिया के साथ ग्रिल दरवाजा एवं शटर को खोला तो देखा कि अलमारी खुली हुई थी। टेबल पर कागज फाइल वगैरह अस्त-व्यस्त थी। अलमारी के अंदर से नगदी रुपये गायब थे। ये पैसे शनिवार को शाम में रखे गए थे, जो करीब लगभग 12 लाख दो दिन का कलेक्शन और पहले से रखे 5 लाख रूपये कुल 17 लाख थे। मुआयना करने पर पता चला कि पीछे की तरफ दीवाल पर लगे वेंटिलेटर की बंद जगह को तोड़कर चोरी की गई। राजेश ने बताया कि उनका मोबाइल फोन भी चुरा लिया गया, जो उस वक्त कार्यालय में था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।