Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTwo accused sent to jail in Sonari firing case

सोनारी गोलीकांड में दो आरोपियों को भेजा जेल

सोनारी थाना इलाके के कागलनगर में रविदास और हेते गिरोह के बीच हुए गैंगवार में गिरफ्तार बुद्धा धीवर उर्फ विमल और मदन सेठ उर्फ प्रदीप को सोमवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 2 March 2021 05:42 PM
share Share

सोनारी थाना इलाके के कागलनगर में रविदास और हेते गिरोह के बीच हुए गैंगवार में गिरफ्तार बुद्धा धीवर उर्फ विमल और मदन सेठ उर्फ प्रदीप को सोमवार को आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया गया, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी रविदास की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

इस घटना में अभी भी चार लोगों को हिरासत में रखा गया हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है, ताकि पुलिस रविदास तक पहुंच सके। अभी तक पुलिस ने रविदास और हेते गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ने पर कुछ लोगों की गिरफ्तारी की जा सकती है। अभी तक गैंगवार में इस्तेमाल बोलेरो को ही पुलिस जब्त कर पाई है। बीते 26 फरवरी को बोलेरो सवार बदमाशों ने सोनारी के कागलनगर में धक्का मारकर बाइक सवार सियाल उर्फ सोनू और उसके साथी रोशन महतो को सड़क पर गिरा दिया था। बाइक सवार जान बचाते हुए इधर-उधर भागने लगे और बदमाश पीछा करते हुए गोलियां चलाते रहे। जान बचाने के लिए सियाल बिल्डर फणिभूषण के घर घुस गया था। सियाल की पीठ में गोली लगी है, जिसका रांची रिम्स में इलाज करवाया जा रहा है। इस घटना के बाद सियाल उर्फ सोनू के साथियों ने बदला लेने के लिए रविदास के मौसेरे भाई धनंजय दास पर चाकू से हमला कर दिया था। घायल धनंजय दास का टीएमएच में इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें