वैक्सीन का मैसेज नहीं मिलने से बढ़ी परेशानी
जमशेदपुर। युवाओं को कोरोना से बचाव में वैक्सीन लेने के लिए स्लॉट नहीं मिल...
युवाओं को कोरोना से बचाव में वैक्सीन लेने के लिए स्लॉट नहीं मिल रहा है। जबकि युवाओं ने दो-तीन दिन पूर्व से पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करा रखा है। जुगसलाई की सुनिधि कुमारी बताती है कि भाई अंश कुमार के साथ रजिस्ट्रेशन करा रखी हूं, लेकिन वैक्सीन सेंटर का पता और समय का मैसेज नहीं आ रहा है। सुनिधि कुमारी के साथ भी जुगसलाई दुबे मोहल्ला एवं गौशाला चौक के राकेश दुबे, प्रीति कुमारी, रीता देवी व ज्योति दुबे ने रजिस्ट्रेशन कराया था और सभी वैक्सीन लेने के लिए परेशान हैं। युवाओं ने आरपी पटेल स्कूल का भी चक्कर लगाया था। यहां 18 वर्ष आयु से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। लेकिन स्लॉट की समस्या हल नहीं हुई। दरअसल वैक्सीन को लेकर युवाओं में ज्यादा उत्सुकता है। बागबेड़ा के सरस्वती शिशु मंदिर में वैक्सीनेशन शुरू होने से युवाओं को कुछ राहत मिलेगी, क्योंकि जमशेदपुर के पांच सेंटर में पहले से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।