Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTrouble over not getting the vaccine message

वैक्सीन का मैसेज नहीं मिलने से बढ़ी परेशानी

जमशेदपुर। युवाओं को कोरोना से बचाव में वैक्सीन लेने के लिए स्लॉट नहीं मिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 20 May 2021 04:21 AM
share Share
Follow Us on

युवाओं को कोरोना से बचाव में वैक्सीन लेने के लिए स्लॉट नहीं मिल रहा है। जबकि युवाओं ने दो-तीन दिन पूर्व से पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करा रखा है। जुगसलाई की सुनिधि कुमारी बताती है कि भाई अंश कुमार के साथ रजिस्ट्रेशन करा रखी हूं, लेकिन वैक्सीन सेंटर का पता और समय का मैसेज नहीं आ रहा है। सुनिधि कुमारी के साथ भी जुगसलाई दुबे मोहल्ला एवं गौशाला चौक के राकेश दुबे, प्रीति कुमारी, रीता देवी व ज्योति दुबे ने रजिस्ट्रेशन कराया था और सभी वैक्सीन लेने के लिए परेशान हैं। युवाओं ने आरपी पटेल स्कूल का भी चक्कर लगाया था। यहां 18 वर्ष आयु से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। लेकिन स्लॉट की समस्या हल नहीं हुई। दरअसल वैक्सीन को लेकर युवाओं में ज्यादा उत्सुकता है। बागबेड़ा के सरस्वती शिशु मंदिर में वैक्सीनेशन शुरू होने से युवाओं को कुछ राहत मिलेगी, क्योंकि जमशेदपुर के पांच सेंटर में पहले से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें