Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTributes Paid to Ratan Tata Demand for Bharat Ratna and Airport Naming

वकीलों ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि, भारत रत्न की मांग

जमशेदपुर के वकीलों ने रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्र सरकार से उन्हें भारत रत्न से अलंकृत करने की मांग की। साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी से धालभूमगढ़ के प्रस्तावित हवाई अड्डे का नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 16 Oct 2024 05:17 PM
share Share

टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष और पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा के निधन पर जमशेदपुर के वकीलों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा केंद्र सरकार से मांग की कि उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया जाए। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह भी मांग की गई कि उड्डयन क्षेत्र में टाटा घराने के योगदान के मद्देनजर धालभूमगढ़ के प्रस्तावित हवाई अड्डे का नामकरण रतन टाटा हवाई अड्डा किया जाए और यहां इंटरनेशनल स्तर की सेवाएं को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक बनाया जाए। इस दिशा में स्थानीय सांसद विद्युतवरण महतो से भी पहल करने की अपील की गई। वकीलों के अनुसार, देश के उद्योग जगत में उनका नाम आदर के साथ लिया जाता है। उन्होंने टाटा समूह को देश ही नहीं, विदेशों में भी बुलंदियों तक पहुंचाया। रतन टाटा ने सामाजिक उत्थान के लिए काफी कुछ किया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उनका बड़ा योगदान रहा। उन्होंने रांची में 100 करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल का निर्माण कराया। देश में जहां भी विपदा आई, रतन टाटा ने दिल खोलकर सहयोग दिया। अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने रतन टाटा के निध पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उक्त बातें जिला व्यवहार न्यायालय परिसर बार भवन में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहीं। टाटा समूह ने रतन टाटा के नेतृत्व में लाखों लोगों को रोजगार दिया और करोड़ों लोगों को रोजी-रोटी मिली। उनके जैसी महान हस्ती को बार-बार नमन। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अधिवक्ता पीएन गोप, मोहम्मद कासिम, बीजी डे, एसएम राजू, एसके नंदी, अभय कुमार सिंह, समरेंद्र प्रताप सिंह, राहुल प्रसाद, जगदीप सिंह सैनी, जन्मेजय सिंह, राजू सिंह, सीमा इंदु, युगल किशोर, जयंतो डे, ललित मोहन गोप, पवन कुमार, दिनेश पांडे, नोटरी ओमप्रकाश, बिजेंद्र कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, कुलविंदर सिंह व अन्य अधिवक्ता शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें