हम खुशनसीब हैं कि टाटा ग्रुप में काम करते हैं : आरके सिंह
चार दिन की छुटि्टियों के बाद, टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में काम फिर से शुरू हुआ। दिवंगत रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी डिवीजनों में शोकसभा का आयोजन किया गया। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन...
चार दिन की छुटि्टयों के बाद सोमवार को टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में काम शुरू हुआ। वहीं, दिवंगत रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी डिवीजनों में शोकसभा आयोजित हुई। कार्यक्रम में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह शामिल हुए। सबसे पहले सुबह 8 बजे प्लांट थ्री में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इसके बाद एचबीटीएल, हीट ट्रीटमेंट, न्यू ड्रीम लाइन, फाउंड्री, रियल एक्सल, सीटीआई, फ्रंट एक्सल, इंजन डिविजन, प्लांट वन, फ्रेम फैक्ट्री और वर्ल्ड ट्रक डिविजन में रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई। महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि रतन टाटा मसीहा के रूप में हमारे बीच थे। हम लोग खुशनसीब हैं कि टाटा ग्रुप में काम करते हैं। अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि टाटा साहब को पूरा जमशेदपुर नमन कर रहा है। उन्होंने कैंसर अस्पताल बनवाया और पशुओं के लिए भी चिकित्सा की व्यवस्था की। हम सच्चे दिल से उन्हें नमन करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।