टेल्को यूनियन के पूर्व महासचिव गोपेश्वर को किया याद
जमशेदपुर संवाददाताजमशेदपुर संवाददाता टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व महासचिव तथा पूर्व सांसद गोपेश्वर लाल दास की जयंती शनिवार
जमशेदपुर, संवाददाता टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व महासचिव तथा पूर्व सांसद गोपेश्वर लाल दास की जयंती शनिवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर में मनाई गई। यूनियन के महामंत्री आरके सिंह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
यूनियन के पदाधिकारियों समेत कमेटी मेंबरों ने गोपेश्वर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि गोपेश्वर बाबू ट्रेड यूनियन करने वालों के लिए आदर्श हैं। यूनियन एवं प्रबंधन के बीच समन्वय बनाकर यूनियन को पहचान दिलाने में उनकी महती भूमिका रही है। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एचएस सैनी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।