Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTribute to Ayush Singh Chauhan Karni Sena Postpones Event to Support Family

करणी सेना ने आयुष को दी श्रद्धांजलि, वनभोज स्थगित

जमशेदपुर के गोविंदपुर निवासी आयुष सिंह चौहान के निधन पर क्षत्रिय करणी सेना ने उनके घर जाकर परिवार को सांत्वना दी। सभी पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और 5 जनवरी को होने वाले वनभोज...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 2 Jan 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on

जमशेदपुर। क्षत्रिय करणी सेना परिवार से जुड़े गोविंदपुर के रहने वाले आयुष सिंह चौहान को उनके घर जाकर अपना दुख जताया और परिजनों का ढांढस बंधाया। प्रदेश और जिला के सभी पदाधिकारियों ने आयुष की गोविंदपुर में तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। सभी ने मिलकर निर्णय लिया कि 5 जनवरी को होने वाली क्षत्रिय करणी सेना ने वनभोज को तत्काल स्थगित कर दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का निर्णय लिया। मौके पर मौजूद समाजसेवी कमलेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष बिनय सिंह, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, युवा जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, विकास सिंह, रोहित सिंह, मधु सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें