Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTribal Entrepreneurship Program 2 0 Launched by TIKKI to Empower Indigenous Youth

टिक्की आदिवासी युवाओं को बनाएगी उद्यमी

ट्राइबल इंडियन चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (टिक्की) ने सोनारी में आदिवासी उद्यमिता कार्यक्रम 2.0 आयोजित किया। इसका उद्देश्य आदिवासी युवाओं को उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में जागरूक करना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 9 Dec 2024 05:28 PM
share Share
Follow Us on
टिक्की आदिवासी युवाओं को बनाएगी उद्यमी

ट्राइबल इंडियन चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (टिक्की) के द्वारा ट्राइबल कल्चर सेंटर (टीसीसी) सोनारी में आदिवासी उद्यमिता कार्यक्रम 2.0 का आयोजन रविवार को किया गया l इस आयोजन का उद्देश्य नए एवं लगनशील आदिवासी युवाओं को उद्योग व्यापार के क्षेत्र में लाने के लिए उन्हें जागरूक कर तैयार करना था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि टाटा स्टील की वरिष्ठ प्रबंधक बहालेन चंपिया जबकि विशिष्ट अतिथि एफसीआई दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर गंगाराम गागराई एवं पश्चिमी सिंहभूम चैप्टर के सचिव अनमोल पिंगुआ थे। इसमें अलावा काफी संख्या में नए प्रतिभागी शामिल हुए। सर्वप्रथम युवाओं को उद्योग, व्यापार और विपणन की भी जानकारी दी गई। टिक्की के राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की ने बताया कि संस्था की ओर से आदिवासी युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्यमिता कार्यक्रम 2.0 अपने आप में खास है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी युवाओं को विनिर्माण के क्षेत्र में लाने के लिए प्रशिक्षण से लेकर वित्तीय मदद टिक्की देगी। उन्होंने बताया कि टिक्की चार वर्षों से राज्य सरकार से आदिवासी उद्यमिता बोर्ड के गठन की मांग कर रही है। बोर्ड के गठन से झारखंड के करीब 30 से 40 लाख बेरोजगार युवाओं को सीधे तौर से फायदा पहुंचेगा और वे स्वरोजगार से जुड़ेंगे l साथ ही बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा l उद्यमिता कार्यक्रम 2.0 में ग्रामीण क्षेत्रों में सूक्ष्म उद्यम पर फोकस होगा। गांव-गांव में सूक्ष्म उद्यम स्थापित किया जाएगा l

टाटा 100 स्थायी दुकान बनाकर दे

बसंत तिर्की ने कहा, टाटा के पास सीएसआर का बड़ा बजट है। वह नाच-गान के आयोजन के अलावा विनिर्माण स्थापित करने में मदद करे। प्रत्येक वर्ष कम से कम 20 आदिवासियों को मदद दे। साकची एवं बिष्टुपुर में जोहर हाट के तर्ज पर 100 स्थायी दुकान बनाकर आदिवासी युवाओं को लीज पर उपलब्ध कराए। तिर्की ने निवेदन किया कि आदिवासी उद्यमियों के द्वारा तैयार उत्पाद को टाटा की कंपनियों खरीदें। राज्य सरकार भी आदिवासी उद्यमियों से 20% की खरीदारी अनिवार्य करें l सीएम पूर्व घोषित 25 करोड़ तक का टेंडर स्थानीय निविदादाताओं को देने की नीति पुनः बहाल करें। उन्होंने बताया कि आज जमशेदपुर के आसपास टाटा की विभिन्न कंपनियों में तकरीबन 200 आदिवासी युवा वेंडर के रूप में जुड़े हैं।

टिक्की के जिलाध्यक्ष बने रामलाल

टिक्की के द्वारा पूर्वी सिंहभूम चैप्टर के लिए नई कमेटी का गठन भी किया गया इस कमेटी में जिला अध्यक्ष के रूप में रामलाल माहली, जिला उपाध्यक्ष जोसेफ कांदिर, जिला सचिव सौरव बेसरा, जिला सह सचिव सुबोध लकड़ा, जिला कोषाध्यक्ष कुंवर नाग, झारखंड राज्य चैप्टर के सोशल मीडिया एवं आईटी सेल प्रभारी शंकर सेन महाली को मनोनीत किया गया।

कार्यक्रम में गणेश टुडू, सोम गणेश टुडू, अमृत बेसरा, महेश मुर्मू, बलराम सोरेन, सुनील किस्कू, सूरज मार्डी, जगदीश सरदार, लक्ष्मण टुडू, दुर्गा चरण टुडू, सिराज टुडू, प्रकाश माली, समीर टुडू, सुखराम टुडू, राज मार्शल मार्डी, रंजन मार्डी, सुरेश सिंकु आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें