टाटानगर-पटना वंदे भारत का ट्रायल रन सफल
रेलवे ने 15 सितंबर से शुरू होने वाली टाटानगर–पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल किया। ट्रेन ने टाटानगर से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव किया। यह ट्रेन 62 किलोमीटर प्रति घंटे की...
रेलवे ने 15 सितम्बर से चलने वाली टाटानगर–पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस का मंगलवार को ट्रायल किया। टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर एक से सुबह 5.30 बजे ट्रेन को रेलवे अधिकारियों ने रवाना किया। टाटा से पटना जाने में इस ट्रेन का ठहराव 6 स्टेशनों पर होगा। इनमें मुरी, बोकारो स्टील सिटी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (गोमो), पारसनाथ, कोडरमा और गया स्टेशन शामिल हैं। ट्रेन को तकनीकी स्टॉपेज के लिए राजबेरा में रोका गया। ट्रेन अपने औसत स्पीड 62 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली, जबकि ट्रेन टाटा से गोमो के बीच 110 किलोमीटर प्रति घंटे, गोमो से कोडरमा, गया के बीच 130 किलोमीटर की रफ्तार से चली। गया-पटना के बीच यह ट्रेन 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली। यह ट्रेन 14:28 बजे पटना पहुंची और वहां से 15:05 बजे यह ट्रेन टाटानगर के लिए रवाना हुई। ट्रेन में हर विभाग के दो अधिकारी और कर्मचारी हैं। साथ ही पूरी तकनीकी टीम भी साथ में है। रात में ट्रेन टाटानगर पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।