ट्रेनों में अब नहीं लगेगा आरक्षण चार्ट
टाटानगर समेत दक्षिण पूर्व जोन के अन्य स्टेशनों की ट्रेनों में एक मार्च से आरक्षण चार्ट लगना बंद हो गए हैं। जोन के खड़गपुर, हटिया, रांची, झारसुगोड़ा, आद्रा, बोकारो व कई महत्वपूर्ण ऐसे स्टेशन हैं।...
टाटानगर समेत दक्षिण पूर्व जोन के अन्य स्टेशनों की ट्रेनों में एक मार्च से आरक्षण चार्ट लगना बंद हो गए हैं। जोन के खड़गपुर, हटिया, रांची, झारसुगोड़ा, आद्रा, बोकारो व कई महत्वपूर्ण ऐसे स्टेशन हैं। रेलवे बोर्ड के आदेश पर एक मार्च से आरक्षण चार्ट नहीं लगा है।
बोगियों को साफ रखने के साथ कागज की खपत कम करने के लिए रेलवे में यह योजना बनी है। बुकिंग के वक्त कंफर्म टिकट की सूचना स्टेशन स्थित इलेक्ट्रोनिक्स डिस्पले एवं आरक्षण चार्ट के बोर्ड पर यात्री देख सकते हैं। जबकि, आरएसी (रिजर्वेशन एगेंस्ट कैंसिलेशन) व वेटिंग टिकट की सूचना यात्री के मोबाइल नंबर पर चार्ट बनने के साथ एसएमएस से भेजने का प्रावधान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।