जेएनएसी में प्रगणकों को निबंधन प्रणाली का प्रशिक्षण
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभागार में अंशकालिक प्रगणकों को न्यादर्श निबंधन प्रणाली पर प्रशिक्षण दिया गया। इसमें जन्म और मृत्यु निबंधन मोबाइल ऐप के माध्यम से करने की जानकारी दी गई। जिला...
जमशेदपुर। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभागार में न्यादर्श निबंधन प्रणाली के तहत जिले के अंशकालिक प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जनगणना कार्य निदेशालय की उपनिदेशक पर्णलेखा दासगुप्ता, सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड विवेक कुमार, सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड बीरेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा सभी प्रगणकों को न्यादर्श निबंधन प्रणाली के महत्व के साथ जन्म एवं मृत्यु निबंधन को मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज करने से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुदीप्त राज ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रगणकों को उनकी जिम्मेदारियों, रिपोर्ट प्रेषण, एसआरएस एप पर ससमय ऑनलाइन रिपोर्ट प्रेषण के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी बिनीता मिंज, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश सोरेंग एवं जिला सांख्यिकी कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।