Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTrainee Pilot s Body Recovered from Chandil Dam after Plane Crash near Jamshedpur s Sonari Airport

लापता विमान के ट्रेनी पायलट का शव तीसरे दिन मिला,दुसरे पायलट की खोज जारी

अल्केमिस्ट एवियशन का ट्रेनी टू सीटर विमान के ट्रेनी पायलट का शव बरामद ।

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 22 Aug 2024 11:12 AM
share Share

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे उड़ान भरने वाला अल्केमिस्ट एवियशन का ट्रेनी टू सीटर विमान के चांडिल डैम में गिर कर क्रैश होने की संभावना को देखते हुए बुधवार की सुबह 10 बजे रांची से आए एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सूरज कुमार के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम चांडिल डैम में खोजबीन शुरू किया था । गुरूवार को सबसे पहले शव को एक मछुवारे ने देखा था जिसके बाद पुन: फिर से एनडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया जिसके कुछ समय बाद ही ट्रेनी ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दता का शव बरामद कर लिया गया । ट्रेनी ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दता का शव डैम के पानी में झाड़ियों के बीच मिला। शव की शिनाख्त शर्ट में लगे नाम वाले बैच से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया। प्रसाशन ने पुष्टि की है शव ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दता का ही है। शव के पास उसका मोबाइल,पेन और जूता सही सलामत अवस्था में पाया गया है। इधर मृतक ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दता की मां का रो- रो कर बुरा हाल है। प्रशासन ने बताया कि दुसरे पायलट शत्रुध्न की खोज जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें