Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTrain Timings Change for 11 Trains from Howrah Shalimar and Santragachi to Tata Nagar

हावड़ा से स्टील, इस्पात व गीतांजलि एक्सप्रेस का भी बदलेगा समय

1 जनवरी से हावड़ा, शालीमार और संतरागाछी स्टेशन से टाटानगर जाने वाली 11 ट्रेनों का समय बदलेगा। हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, और अन्य ट्रेनों का समय में बदलाव होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 1 Jan 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on

हावड़ा, शालीमार और संतरागाछी स्टेशन से टाटानगर की 11 ट्रेनों का समय बदलेगा। दक्षिण पूर्व जोन के अनुसार, टाटानगर व अन्य मार्ग पर जाने वाली ट्रेनों का समय 1 जनवरी से बदल रहा है। इससे हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस 15.25 के बजाय 15.20 बजे, हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 13.50 के बदले 13.40 बजे, हावड़ा से टिटलागढ़ व कांताबाजी इस्पात एक्सप्रेस 6.35 के बजाय 6.30 बजे, संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस 14.15 बजे के बजाय 14.05 बजे, हावड़ा-शिरडी एक्सप्रेस 14.05 के बदले 13.55 बजे, हावड़ा-मुंबई मेल 19.35 के बजाय 19.30 बजे संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 20 बजे के बदले 19.50 बजे, संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 20.20 बजे के बदले 20.15 बजे, शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 बजे के बदले 19.55 बजे, शालीमार-भुज एक्सप्रेस 20 बजे के बजाय 19.55 बजे और हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस 22.20 के बदले 22.10 बजे खुलेगी।

टाटानगर से 17 ट्रेनों का समय बदलेगा

रेलवे के अनुसार, टाटानगर से पटना व बरहमपुर की वंदे भारत समेत एर्नाकुलम, विशाखापट्टनम, यशवंतपुर, बेंगलुरु, बिलासपुर, बक्सर, हटिया, जयनगर, गोड्डा, जम्मू, अमृतसर, थावे छपरा, कटिहार एक्सप्रेस, राउरकेला और बादामपहाड़ मेमू ट्रेनों समेत 17 ट्रेनों का परिचालन समय 1 जनवरी से बदल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें