Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTrain Services Disrupted from Tatanagar Due to Overbridge Construction

बक्सर, हटिया, आसनसोल, गुवा, बरकाकाना और बड़बिल की ट्रेनें आज रद्द

टाटानगर से बक्सर, हटिया, आसनसोल, गुवा, बरकाकाना और बड़बिल लोकल ट्रेनों का परिचालन शनिवार को रद्द रहेगा। जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग के पास फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए यह निर्णय लिया गया है। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 23 Nov 2024 05:05 PM
share Share

टाटानगर से शनिवार को बक्सर, हटिया, आसनसोल, गुवा, बरकाकाना और बड़बिल लोकल ट्रेनों का परिचालन अप-डाउन में रद्द रहेगा। जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग के पास फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए ट्रेनों को रद्द करने का आदेश दक्षिण पूर्व जोन से आया है। इससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे के अनुसार, लाइन से ट्रेनों का परिचालन बंद कर निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज पर गार्डर एवं एंगल चढ़ाने का काम किया जाएगा। चक्रधरपुर मंडल इंजीनियरिंग विभाग ने निर्धारित समय में काम संपन्न कराने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम बनाई है। मंडल अधिकारी भी कार्यस्थल पर मौजूद रहेंगे। शुक्रवार शाम क्रॉसिंग के पास दो क्रेन एवं अन्य संसाधन जुटा लिए गए हैं। इस दौरान यात्रियों की सहायता के लिए टाटानगर स्टेशन पर हेल्पडेस्क भी खुलेगा। रेलवे के अनुसार, शाम से लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन सामान्य होगा।

दूसरी ओर, आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस तीन दिन 23 से 25 नवंबर तक अपडाउन में रद्द रहेगी। टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 24 नवंबर, टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस 24 नवंबर, झाड़ग्राम-धनबाद 24 नवंबर व टाटानगर-आसनसोल मेमू ट्रेन का परिचालन 24 नवंबर को रद्द करने का आदेश है। वहीं, कांड्रा व चांडिल स्टेशन के बीच लाइन मरम्मत कार्य के कारण अपडाउन में टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 27 नवंबर, टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस 27 नवंबर, टाटानगर-बरकाकाना मेमू 27 नवंबर, झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू 25, 27 और 28 नवंबर और टाटानगर-आसनसोल मेमू 27 नवंबर को रद्द करने का आदेश है। दरअसल, आद्रा मंडल के कार्य को लेकर चक्रधरपुर मंडल में भी लाइन ब्लॉक कर अन्य निर्माण कार्य की योजना बनी है। इस दौरान रांची-हावड़ा इंटरसिटी, धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को आदित्यपुर एवं आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर में प्रभावित होगा, क्योंकि लाइन ब्लॉक के दौरान तीनों ट्रेनें टाटानगर नहीं आकर बदले मार्ग या दूसरे स्टेशनों से अपडाउन करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें