झारखंड बंगाल की लोकल ट्रेनों का परिचालन 13 से 18 दिन होगा प्रभावित
जमशेदपुर में आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण 13 से 18 जनवरी तक टाटानगर से हटिया, धनबाद और आसनसोल की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है और कुछ ट्रेनें टाटानगर नहीं...
जमशेदपुर। आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से हटिया धनबाद और आसनसोल की ट्रेनों का परिचालन 13 से 18 जनवरी तक प्रभावित होगा। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के अनुसार, टाटानगर हटिया एक्सप्रेस 17 जनवरी को बदले मार्ग से चलेगी जबकि आसनसोल से मेमू ट्रेन 13, 16 और 18 जनवरी को टाटानगर नहीं आएगी। वहीं, धनबाद से स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 12 व 13 और 15 व 16 जनवरी को टाटानगर नहीं आएगी। आसनसोल और धनबाद की ट्रेन को आद्रा और पुरुलिया स्टेशन तक चलाने का आदेश है। इधर, रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस का मार्ग बदलने वाला है। रांची, धनबाद व आसनसोल की ट्रेन की ट्रेन चार दिन नहीं टाटानगर नहीं आने से झारखंड व बंगाल के विभिन्न स्टेशनों के सैकड़ो यात्रियों को आवागमन में परेशानी होगी। बताया जाता है कि चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण रेलवे ने पहले आसनसोल, झारग्राम और बरकाकाना की ट्रेनों का परिचालन टाटानगर से रद्द करने का आदेश दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।