Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTrain Cancellations in Jamshedpur Due to Line Block Jhajgram-Dhanbad MEMU and More
झाड़ग्राम-धनबाद ट्रेन 12 व 15 को रद्द
जमशेदपुर में आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण 12 और 15 मई को झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन रद्द रहेगी। टाटानगर आसनसोल मेमू ट्रेन 12 से 18 मई तक आद्रा स्टेशन से चलेगी। चक्रधरपुर मंडल में 17 मई तक टाटानगर...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 11 May 2025 11:51 AM

जमशेदपुर। आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर होकर चलने वाली झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन 12 और 15 मई को रद्द रहेगी। वहीं, टाटानगर आसनसोल मेमू ट्रेन 12 से 18 मई तक आद्रा स्टेशन से अपडाउन करेगी। इधर चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस को 17 मई तक रद्द करने का आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से आया है जबकि बिलासपुर और हटिया एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द करने का आदेश पहले से है। बताया जाता है कि चक्रधरपुर मंडल के ब्लॉक से उत्कल एक्सप्रेस और इस्पात एक्सप्रेस का भी परिचालन एक दिन प्रभावित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।