Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTrain Cancellations Impacting Thousands of Pilgrims from Tatanagar to Prayagraj

पांच हजार श्रद्धालु ट्रेन से नहीं जा सकेंगे कुंभ

टाटानगर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की रद्दीकरण से 5000 से अधिक श्रद्धालु कुंभ स्नान से वंचित हो सकते हैं। रेलवे ने 23 फरवरी को जम्मू एक्सप्रेस और 26 फरवरी तक पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन रद्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 22 Feb 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
पांच हजार श्रद्धालु ट्रेन से नहीं जा सकेंगे कुंभ

टाटानगर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों को रेलवे रद्द करने लगा है। इससे पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालु श्रद्धालु कुंभ स्नान से वंचित हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार, रेलवे ने 23 फरवरी को टाटानगर जम्मू एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया, जिसमें 1100 से ज्यादा यात्रियों का टिकट बुक था। दूसरी ओर, ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन ने पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन 26 फरवरी तक रद्द कर दिया है। इससे सैकड़ों श्रद्धालुओं का प्रयागराज समेत अन्य स्टेशनों के लिए दो महीने पूर्व से बुक टिकट अब बेकार हो जाएगा। उन्हें प्रयागराज व अन्य जगह जाने के लिए किसी अन्य ट्रेन के भरोसे रहना पड़ेगा। जबकि प्रयागराज के लिए टाटानगर से गुजरने वाली दो ट्रेनों (हल्दिया आनंद विहार एक्सप्रेस व संतरागाछी आनंद विहार एक्सप्रेस) में यात्रियों को पहले से ही कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा था। वहीं, जनरल कोच बंगाल से ही ठसाठस भरा आता है। बताया जाता है कि भीड़ के कारण प्रयागराज स्टेशन प्रबंधन की पहल पर टाटानगर व पुरी से उधर जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इधर, हावड़ा-मुंबई साप्ताहिक एक्सप्रेस और संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक का भी परिचालन शुक्रवार को रद्द था। इसकी वजह से शुक्रवार सुबह से टाटानगर स्टेशन पर यात्री परेशान रहे, क्योंकि आरक्षित टिकट के यात्रियों को तो मैसेज आ गया था लेकिन जनरल टिकट के यात्री स्टेशन पहुंच गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें