Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTrain Brown Sugar Smugglers Evade Arrest as Police Pursue Leads

ब्राउन शुगर तस्कर की शिनाख्त भी नहीं कर पाई रेल पुलिस

टाटानगर रेलवे पुलिस ने ब्राउन शुगर के तस्करों सोनू और महावीर को गिरफ्तार नहीं किया, जबकि रवि कुमार पंडित और शिवनाथ मछुआ को गिरफ्तार कर अदालत में आरोपपत्र दायर किया गया। दोनों आरोपियों से चोरी के तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 15 Nov 2024 05:57 PM
share Share

ट्रेन में ब्राउन शुगर की तस्करी मामले में फरार सोनू आदित्यपुर और महावीर चक्रधरपुर को टाटानगर रेल पुलिस नहीं पकड़ सकी, जबकि स्टेशन से ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार रवि कुमार पंडित और शिवनाथ मछुआ के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दायर कर दिया गया। ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार आरोपियों से जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने चोरी के तीन मोबाइल भी बरामद किए थे। जीआरपी की जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी पहले भी ब्राउन शुगर की तस्करी में जेल जा चुके हैं। मालूम हो कि जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने 1 सितंबर को चक्रधरपुर के रवि कुमार पंडित और शिवनाथ मछुआ को टाटानगर स्टेशन पर 136 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा था। बरामद ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य 15 लाख 77 हजार रुपये आंका गया था। पूछताछ में दोनों ने आदित्यपुर के सोनू से ब्राउन शुगर लाकर चक्रधरपुर में महावीर तक पहुंचाने की जानकारी दी थी। रेल पुलिस ने सोनू व महावीर की तलाश में कई बार आदित्यपुर और चक्रधरपुर में छापेमारी की, लेकिन दोनों जीआरपी के हाथ नहीं लगे। इधर, ओडिशा के संबलपुर से गांजा तस्कर को पकड़कर लाने वाली रेल पुलिस ढाई महीने बाद भी आदित्यपुर में ब्राउन शुगर का धंधा करने वाले सोनू की शिनाख्त नहीं कर सकी है, जबकि चक्रधरपुर के महावीर का पता मिल गया। उसके गिरफ्तारी का वारंट कोर्ट से लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें