Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTrain Accident Near Howrah Secunderabad-Shalimar Express Derailed Services Disrupted

सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 9 घंटे परिचालन प्रभावित

प. बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर पहले सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चार कोच पटरी से उतरने से हावड़ा-मुंबई मार्ग पर नौ घंटे तक परिचालन प्रभावित रहा। राहत कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 10 Nov 2024 05:56 PM
share Share

प. बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर पहले (खड़गपुर की तरफ) नालपुर में शनिवार सुबह 5.31 बजे सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए। इनमें एक पार्सल वैन भी शामिल है। इससे हावड़ा-मुंबई मार्ग पर नौ घंटे तक परिचालन प्रभावित रहा। हावड़ा-रांची इंटरसिटी को रद्द करने के साथ करीब दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुईं। कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। वहीं, कई ट्रेनों को बदले मार्ग पर चलाया गया। सूचना पाकर राहत और बचाव कार्य के लिए टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे के समय एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार कम थी। दक्षिण पूर्व रेल जोन की ओर से जारी बयान के अनुसार, 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस के कोच नालपुर स्टेशन से गुजरते समय पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और चिकित्सा राहत ट्रेनें पहुंची और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। वहीं, उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई।

खड़गपुर तक ही गई स्टील एक्सप्रेस

टाटा से चलकर हावड़ा तक जाने वाली स्टील एक्सप्रेस को खड़गपुर तक ले जाया गया। वहीं, टाटा के लिए भी यह ट्रेन खड़गपुर से ही रवाना हुई। शनिवार सुबह टाटानगर रेलवे स्टेशन पर स्टील एक्सप्रेस के यात्री ट्रेन में सवार थे। करीब एक घंटे तक उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई। इसके बाद बताया गया कि ट्रेन खड़गपुर तक ही जाएगी। हावड़ा जाने वाले यात्री मुंबई मेल से जा सकते हैं, जो चांडिल के रास्ते जाएगी। इसके बाद स्टील एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन से उतर गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें