पोटका व बागबेड़ा में आग तापने में जलीं दो महिलाओं की मौत
पोटका और बागबेड़ा में आग तापने के दौरान दो महिलाओं की शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई। बागबेड़ा की गीता देवी पात्रो और पोटका की बालिका गोप आग से जल गई थीं। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे...
पोटका व बागबेड़ा में आग तापने के दौरान जलीं दो महिलाओं की शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम कॉलेज भेजकर यूडी में केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि बागबेड़ा रानीडीह निवासी गीता देवी पात्रो 4 जनवरी की सुबह आग तापते समय जल गई थी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती कराया था। वहीं, पोटका के हेंसलबिल गांव की बालिका गोप 6 जनवरी की रात आग से जलने के कारण एमजीएम अस्पताल में भर्ती हुई थी। दोनों महिलाओं की मौत से एमजीएम अस्पताल में दिनभर उनके बच्चों व अन्य परिजनों की चीत्कार गुंजती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।